scorecardresearch

गणेश उत्सव पर दिखा कोरोना का असर, देखें कैसा है Mumbai का माहौल

आज है विघ्नहर्ता भगवान गणेश का सबसे खास दिन, गणेश चतुर्थी. इस त्यौहार के बारे में जब सोचते हैं तो आंखों के सामने मुंबई की तस्वीर उभरती है जहां के गणेश उत्सव की रौनक और धूमधाम के चर्चे सारी दुनिया में होते हैं. मुंबई या यूं कहें कि सारे महाराष्ट्र में गणेश उत्सव से बड़ा कोई त्यौहार नहीं है. यूं महाराष्ट्र में गणेश उत्सव आज भी मनाया जा रहा है लेकिन इस बार लगातार दूसरे साल त्यौहार पर कोरोना का असर दिखाई दे रहा है. कोरोना प्रोटोकॉल की सख्ती के बीच लाल बाग के राजा के दरबार से लेकर कई गणेश मंदिरों में आज माहौल और सालों से कुछ अलग था. देखिए स्पेशल रिपोर्ट.

Ganesh Chaturthi is one of the most important festivals of Hindus. The festival is dedicated to Lord Ganesha who is the son of Goddess Parvati and Lord Shiva and marks his birth anniversary. Ganesh Chaturthi is being celebrated in Mumbai today but with COVID restrictions. Watch this special report.