scorecardresearch

यूपीएससी में बिहार के लाल ने किया कमाल, पहली रैंक हासिल करने वाले Shubham ने बताया कितने घंटे करते थे पढ़ाई

यूपीएससी ने शुक्रवार को सिविल सर्विसेज 2020 का रिजल्ट जारी कर दिया. बिहार के शुभम कुमार ने टॉप किया है. वहीं, जागृति अवस्थी दूसरे और अंकिता जैन तीसरे स्थान पर रही हैं. टॉप टेन में पांच लड़कियां हैं जबकि टॉप 25 में 12 लड़कियां हैं. टॉप करने वाले शुभम कुमार ने IIT बॉम्बे से सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक किया है. शुभम बिहार में कटिहार के रहने वाले हैं और उन्होने अपने तीसरे प्रयास में ये उपलब्धि हासिल की है. पिछले साल यूपीएससी की परीक्षा में शुभम की 290 रैंक आई थी जिसके बाद वह इंडियन डिफेंस अकाउंट सर्विसेज सेवा के लिए चुने गए और फिलहाल पुणे में उनकी ट्रेनिंग चल रही है. गुड न्यूज टुडे ने शुभम कुमार से खास बातचीत की. देखिए ये Video.

Union Public Service Commission declared UPSC Civil Services Result 2020 on Friday. Bihar's Shubham Kumar has topped the exam. Jagrati Awasthi and Ankita Jain are second and third rank holders respectively. Good News Today team spoke with Shubham Kumar during which he talked about his preparation strategy.