scorecardresearch

क्या नहीं आएगी Corona की तीसरी लहर? देखें सबसे बड़ी गुड न्यूज

कोरोना की दूसरी लहर के बाद चिंताएं तीसरी लहर की हो रही हैं.लेकिन इसे लेकर एक राहत भरी रिसर्च सामने आई है. इस रिसर्च में ऐसे तमाम संकेत हैं जिसे देश के लिए शुभ कहा जा सकता है. कोरोना को लेकर इससे बड़ी गुड न्यूज भला क्या हो सकती है. यानि अगर डेल्टा या डेल्टा प्लस से ज्यादा फैलने वाला कोई वेरिएंट नहीं आता है तो फिर हिंदुस्तान कोरोना के खिलाफ लड़ाई जीतने के बेहद करीब है. ये आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर मनींद्र अग्रवाल का अनुमान है. कोरोना के डरावने माहौल में प्रोफेसर मनींद्र अग्रवाल का दावा किसी सुखद अहसास से कम नहीं है. देखें ये गुड न्यूज.

Amid fears of the third wave of COVID, an IIT Kanpur professor's claim can bring smiles to our faces. According to IIT Professor Manindra Agarwal, if no new COVID variant emerges, then the situation is likely to improve in the country. Watch this video.