scorecardresearch

Lunch Time: चरणजीत संग सुखजिंदर रंधावा और ओपी सोनी ने ली शपथ, राहुल गांधी भी हुए शामिल

पंजाब की कमान अब चरणजीत सिंह चन्नी के हाथ में आ गई. चन्नी पंजाब में कांग्रेस के नए कैप्टन बन गए हैं. आज राजभवन में चरणजीत सिंह चन्नी ने शपथ ग्रहण किया. सुखजिंदर सिंह रंधावा और ओपी सोनी ने भी पंजाब के मंत्री पद की शपथ ली. चरणजीत सिंह चन्नी पंजाब के 16वें मुख्यमंत्री बने हैं. पंजाब में अगले साल विधानसभा चुनाव होना है, ऐसे में चुनाव से पहले कांग्रेस ने अपने सीएम का चेहरा बदला है. इस शपथ ग्रहण में राहुल गांधी भी शामिल हुए. पहले कयास लगाए जा रहे थे कि इस कार्यक्रम में अमरिंदर भी शामिल हो सकते हैं, लेकिन अमरिंदर कार्यक्रम में नहीं पहुंचे. ये कार्यक्रम सुबह 11 बजे शुरू होना था लेकिन कार्यक्रम करीब 20 मिनट की देरी से शुरु हुआ.

Charanjit Singh Channi, Chamkaur Sahib MLA, was appointed as the next chief minister of Punjab by the Congress party on Sunday. Charanjit Singh Channi took oath at Raj Bhavan today. Sukhjinder Singh Randhawa and OP Soni also took oath as ministers of Punjab. Charanjit Singh Channi has become the 16th Chief Minister of Punjab. Assembly elections are to be held in Punjab next year, in such a situation, before the election, Congress has changed the face of its CM. Rahul Gandhi also attended this swearing-in. Watch the video to know more information.