scorecardresearch

दिल्ली में विराजते हैं भगवान गौरीशंकर, जानें कितना पुराना है यह दिव्य धाम? देखें प्रार्थना हो स्वीकार

दिल्ली का भगवान गौरीशंकर का मंदिर बेहद प्रसिद्ध है. यह मंदिर करीब 800 साल पुराना है. यहां माता शक्ति के साथ भगवान शिव विराजते हैं. यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु बड़ी संख्या में दर्शनों के लिए पहुंचते हैं. यह मंदिर पुरानी दिल्ली के चांदनी चौक में स्थित है. यह भक्तों की अपार श्रद्धा का केंद्र है. देखें प्रार्थना हो स्वीकार, रेखा कड़ाकोटि के साथ.

Delhi's Gauri Shankar Temple is situated in Chandni Chowk. This temple is 800 years old. Gauri Shankar Temple was built by a Maratha warrior. Devotees gathered here at a large scale. Watch Good News Today's exclusive show, Prarthna Ho Sweekar.