scorecardresearch

राधा रानी की जन्मस्थली है बरसाना, यहां पूरी होती है भक्तों की हर मुराद! देखें प्रार्थना हो स्वीकार

माता राधा रानी, उत्तर प्रदेश के बरसाने में बसती हैं. बरसाना में राधारानी, लाडली स्वरूप में विराजती हैं. यह राधा की जन्मस्थली है. ब्रजधाम को भक्ति की नगरी कहा जाता है. राधा वो नाम जिसमें कृष्ण समाए हुए हैं, जिसमें भक्ति का संपूर्ण योग समाहित है, जिसके बिना कृष्ण की कल्पना अधूरी है. जो जीवन में हर संकट की घड़ी में नई राह दिखाती है. राधारानी के इस दरबार में आंखों में लाडली सरकार के दर्शन की लालसा रहती है. हाथों के जुड़े भाव कृपा पाने के लिए लालायित रहते हैं. राधा अष्टमी पर दर्शनों के लिए लोग बड़ी संख्या में उमड़ते हैं. देखें वीडियो.

Barsana is the city of Radha Rani. Barsana is the birthplace of Ladli Radha. Devotees gathered here at a large scale. It is believed that Radha resides here with Lord Krishna. This place has very important for Krishna's devotees. For more information, watch this video.