scorecardresearch

राम भक्तों को मिलेगी सौगात, परिक्रमा पथ पर बनाए जाएंगे 6 और मंदिर

वैसे तो राम मंदिर के निर्माण का काम शुरू हो चुका है. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने अपनी जिम्मेदारियों को संभाल लिया है. मंदिर के आकार में कुछ फेरबदल भी है. जिसमें अब मुख्य मंदिरों के अलावा मंदिरों की तादाद जोड़ी गई है. अब मंदिर के परकोटे के भीतर और मुख्य मंदिर के बाहर परिक्रमा पथ पर छह और मंदिर बनाए जाएंगे. इतना ही नहीं अब मंदिर निर्माण में बाधा बने मलबे का मामला भी सुलझ गया है. मंदिर के निर्माण क्षेत्र की बात करें तो ये 57 हजार 400 स्क्वॉयर फीट होगा.

Six more temples will be built on the parikrama path of the Ram temple and outside the main temple. Not only this, now the issue of debris that hindered the construction of the temple has also been resolved. Watch this video to know the information.