scorecardresearch

ये है वो धाम जहां गजानन के साथ विराजते हैं नंदी, देखें

मान्यता है कि गणपति का पहला दरबार महाराष्ट्र के पुणे में मोरगांव में स्थापित हुआ. मयूरेश्वर गणपति के दर्शन वैसे तो हमेशा नहीं होते लेकिन जब होते हैं तो वो मन मोह लेते हैं. गणपति अपने इस दरबार से किसी को खाली हाथ नहीं जाने देते हैं तभी तो दिलों में उठने वाली गणपति की श्रद्धा हर बार भक्तों को यहां ले ही आती है. इस दिव्य धाम में गणपति विनायक स्वरूप में विराजमान हैं. मंदिर का इतिहास कहता है कि यहां विराजमान गणपति ही भगवान गणेश का सबसे पहला अवतार है. देखिए प्रार्थना हो स्वीकार.

Mayureshwar Temple is a Hindu temple dedicated to Lord Ganesha. It is located in Moragaon in Pune District of Maharashtra. What is unusual about this temple is that the Nandi sculpture is placed just outside the temple gates. Nandi is normally positioned in Shiva Temples. Watch this report to know more.