संसार की सबसे पुरातन नगरी काशी जहां गंगा संस्कृति को परंपरा के साथ गूंधती है, उसी काशी में अपने आराध्य देवाधिदेव कैलाशपति शंकर के साथ मां सती भी विराजमान हैं. उत्तर प्रेदश के वाराणसी जिले में मां सती गंगा नदी के किनारे विशालाक्षी रूप में विराजमान हैं. मान्यता है कि काशी में मां सती अपने भक्तों को सौंदर्य के साथ-साथ संपदा का वरदान देती हैं. काशी में प्रतिष्ठित मां विशालाक्षी के दरबार को 51 शक्तिपीठों में से एक माना जाता है. देश के कोने-कोने से भारी संख्या में श्रद्धालु विशालाक्षी देवी के दरबार में पूजा-अर्चना के लिए पहुंचते हैं. देखिए ये रिपोर्ट.
The Vishalakshi Temple dedicated to the goddess Vishalakshi is situated on the banks of the Ganges at Varanasi in Uttar Pradesh. It is believed that the earrings of the goddess Sati had fallen on this holy spot of Varanasi. Watch this report to know more about this temple.