scorecardresearch

Kabul एयरपोर्ट से उड़ानों की आवाजाही शुरू, देखें शुभ मंगल सावधान

अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद काबुल एयरपोर्ट सबसे ज्यादा चर्चा में रहा. तालिबान के कब्जे के बाद कई देश अपने नागरिकों को अफगानिस्तान से निकालने लगे. अफगानिस्तान से बाहर जाने का एक मात्र दरवाजा काबुल एयरपोर्ट ही है. अमेरिकी सेना के जाने के बाद एक सितंबर को काबुल एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया. लेकिन अब दोबारा काबुल एयरपोर्ट से घरेलू उड़ाने शुरू कर दी गई हैं जिससे थमती सांसों में विश्वास की आस दोबारा से जन्म लेने लगी है. पहली उड़ान काबुल के पश्चिमी शहर हेरात की है. वहीं दूसरी काबुल के उत्तरी शहर मजार-ए-शरीफ के लिए शुरू की गई है. जबकि तीसरी उड़ान काबुल से दक्षिणी शहर कंधार की है. देखिए शुभ मंगल सावधान.

Kabul airport began its domestic operations with flights between Kabul and Herat, Mazar-i Sharif, and Kandahar. Thousands of people were left behind in Afghanistan after the evacuation ended in August. Watch this report to know more about this story.