scorecardresearch

Maharashtra: कैदियों ने जेल में बनाई ईको फ्रेंडली गणेश की मूर्तियां, एडवांस में बिकी

अपराध करने वाले हाथ अब ईको फ्रेंडली (Eco-Friendly) गणेश की मनमोहक मूर्तियों का निर्माण करने में जुटे हैं. नासिक रोड सेंट्रल जेल के कैदियों ने ऐसे 600-700 (Eco-Friendly Ganesh) भगवान गणेश की मूर्तियों का निर्माण किया है. मिट्टी और गोबर से बनी इन मूर्तियों को रंगने में प्राकृतिक रंगों (Natural Colors) का प्रयोग किया गया है. इन मूर्तियों को जेल में बंद आजीवन कारावास की सजा काट रहे कैदी बनाते हैं. विघ्नहर्ता की ये मूर्तियां देखने में बेहद खूबसूरत होने के साथ ही ईको फ्रेंडली भी हैं...देखिए ये रिपोर्ट.