scorecardresearch

शुभ समाचार: NDA में लड़कियों के एडमिशन का प्लान हुआ तैयार, केंद्र ने SC में बताया कब दे सकेंगी एग्जाम

बेटियों के लिए एक और खुशखबरी आई है. अगले साल मई में बेटियां भी NDA की परीक्षा देंगी. केंद्र सरकार ने ये बात सुप्रीम कोर्ट को बताई है. बेटियों के लिए सेना का रास्ता आसान हो, इसके लिए महिलाओं की ट्रेनिंग से लेकर उनके रहने की तैयारियां की जा रही हैं. सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किए हलफनामे के मुताबिक, जनवरी 2023 में महिला कैडेटों के पहले बैच की ट्रेनिंग होगी. अकैडमी में महिला कैडेट्स को सेना के तीनों अंगों में अफसर बनाने के मुताबिक महिलाओं के लिए ट्रेनिंग के इंतजाम और उनके मानक तय किए जा रहे हैं. देखें शुभ समाचार.

The Central Government has presented the details of preparations for the admission of women to NDA in the Supreme Court. On Tuesday, the government filed an additional affidavit in the Supreme Court. Watch the video to know more information.