scorecardresearch
गुड न्यूज़

GOOD PHOTOS: बड़े चिड़ियाघर की टिकट खिड़की की तरह लगते हैं पीलीभीत केे रेलवे स्टेशन

जंगली जानवरों का चित्रण किया गया
1/8

पीलीभीत के रेलवे स्टेशनों की बिल्डिंग, ब्रिज,स्टेशनों पर लगे पेड़ो पर  जंगली जानवरों के चित्र की पेंटिंग करके सजाया गया है.

पेड़ों पर की गई पेंटिंग
2/8

यात्री पीलीभीत से होकर सफर करेंगे तो उनको प्राकृतिक नजारा देखने को मिलेगा और यात्रियों को फ्री में जंगल सफारी का मज़ा मिलेगा.

स्टेशन की सुंदरता देखते बनती है.
3/8

पीलीभीत के रेलवे स्टेशनों की बिल्डिंग, ब्रिज,स्टेशनों पर जंगली जानवरों के चित्र की पेंटिंग करके सजाया गया है.

स्टेशनों का दीदार करने के लिए लगेगा कुछ वक्त
4/8

इन स्टेशनों का दीदार करने के लिए अभी कुछ वक्त लगेगा, क्योंकि यहां पर ब्रॉड गेज  का काम चल रहा है. जिसके चलते बड़ी रेल लाइन बिछाई जा रही है और रेलवे स्टेशनों के निर्माण हो रहा है, इस लिये अभी ट्रेनों का आना जाना बंद है.

पुल की सीढ़ियों पर टाइगर तेंदुए जैसे जानवरों की पेंटिंग
5/8

पुल की सीढ़ियों पर टाइगर तेंदुए जैसे जानवरों की पेंटिंग कमाल की लग रही है और पेड़ों पर भी जंगली जानवरों का चित्रण भी सुंदर लग रहा है.

दीवारों पर जंगली जानवरों की पेंटिंग
6/8

पीलीभीत और मैलानी के बीच पढ़ने वाली स्टेशन सेरामऊ, दूधिया खुर्द व शाहगढ़  स्टेशन अब देखते ही  बनते हैं.

दीवारों पर हिरण की पेंटिंग
7/8

पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए जनपद पीलीभीत के रेलवे स्टेशनों की बिल्डिंग, ब्रिज,स्टेशनों पर लगे पेड़ों पर जंगली जानवरों के चित्र की पेंटिंग करके सजाया गया है, ताकि ट्रेन से गुजरने वाले यात्री जंगल सफारी का मजा ले लें और यह जान सके जनपद पीलीभीत में पीलीभीत टाइगर रिजर्व है, पीलीभीत वन्य प्रेमियों के लिए घूमने फिरने बालों के लिए एक अच्छी जगह है.

सीढ़ियों पर सुंदर पेंटिंग
8/8

 

स्टेशन के आस-पास ग्रामीण क्षेत्र हैं औऱ ग्रामीणों के लिये ये स्टेशन  सेल्फी पाइंट बन गए हैं. लोग सुबह शाम यहां टहलने आते हैं, जब तक ट्रेनों का आवागमन नहीं शुरू होता तब तक आसपास के रहने वाले लोग यहां आकर सुंदरता का आनन्द लेते रहेंगे.

(पीलीभीत से GNT संवाददाता सौरभ पांडेय की र‍िपोर्ट)