scorecardresearch
गुड न्यूज़

GOOD PHOTOS: फैन्स को स्टेडियम में IPL मैच देखने की मिली इजाजत, आज से ऑनलाइन टिकट की बिक्री शुरू

 आईपीएल 2021 के बाकी बचे 31 मैच यूएई में होंगे
1/8

क्रिकेट फैन्स के लिए बड़ी खुशखबरी आई है. आईपीएल 2021 के बाकी बचे 31 मैच यूएई में होंगे. बीसीसीआई की स्पेशल जनरल मीटिंग में इस फैसले पर मुहर लग गई है. वहीं फैंस के लिए बड़ी खबर यह है कि उन्हें यूएई के स्टेडियम में मैच को देखने की अनुमति दी जाएगी. 

(फाइल फोटो: Getty)

आईपीएल 2021 के बाकी बचे 31 मैच यूएई में होंगे
2/8

बायो-बबल में कोरोना के मामले आने के बाद आईपीएल-14 को स्थगित कर दिया गया था. 4 मई को लीग के स्थगन के समय कुल 29 मैच हुए थे. अब टूर्नामेंट के बाकी बचे मैच संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के तीन स्टेडियमों में खेले जाने है. ये मुकाबले दर्शकों की मौजूदगी में खेले जाएंगे.

(फाइल फोटो: Getty)

 आईपीएल 2021 के बाकी बचे 31 मैच यूएई में होंगे
3/8

दूसरे चरण की शुरुआत रविवार को‌ दुबई में मुंबई इंडियंस (MI) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच मुकाबले से होगी. आईपीएल ने बुधवार को अपनी विज्ञप्ति में कहा, 'यह मैच एक महत्वपूर्ण अवसर होगा, क्योंकि आईपीएल कोविड-19 स्थिति के कारण एक संक्षिप्त अंतराल के बाद प्रशंसकों का स्टेडियमों में वापसी का स्वागत करेगा. 

(फाइल फोटो: Getty)

आईपीएल 2021 के बाकी बचे 31 मैच यूएई में होंगे
4/8

मैच दुबई, शारजाह और अबु धाबी में खेले जाएंगे. आईपीएल की विज्ञप्ति के मुताबिक, कोविड प्रोटोकॉल और यूएई सरकार के नियमों को ध्यान में रखते हुए सीमित संख्या में दर्शकों को प्रवेश मिलेगा. प्रशंसक शेष टूर्नामेंट के लिए 16 सितंबर से आधिकारिक वेबसाइट www.iplt20.com पर टिकट खरीद सकते हैं. टिकट PlatinumList.net  पर भी खरीदे जा सकते हैं. 15 अक्टूबर को टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. 

(फाइल फोटो: Getty)

(फाइल फोटो: Getty)
5/8

2019 के बाद पहली बार आईपीएल दर्शकों के सामने खेला जाएगा. पिछले साल लीग यूएई में दर्शकों के बिना खेली गई थी, जबकि 2021 चरण का पहला हाफ भी कड़े बायो-बबल में खेला गया था. 

आईपीएल 2021 के बाकी बचे 31 मैच यूएई में होंगे

आईपीएल 2021 के बाकी बचे 31 मैच यूएई में होंगे
6/8

लीग के आयोजकों ने हालांकि प्रवेश के लिए दर्शकों की सही संख्या का जिक्र नहीं किया, लेकिन सूत्रों ने कहा कि उनकी उपस्थिति स्टेडियम में दर्शकों की क्षमता का 50 प्रतिशत होगी. 

(फाइल फोटो: Getty)

 आईपीएल 2021 के बाकी बचे 31 मैच यूएई में होंगे
7/8

कैरिबियन प्रीमियर लीग (CPL) और दक्षिण अफ्रीका-श्रीलंका सीरीज से आने वाले खिलाड़ी अपनी टीमों के बबल में शामिल होने से पहले दो दिन के आइसोलेशन से गुजरेंगे.  बबल टू बबल ट्रांसफर का मतलब है कि उन्हें कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए छह दिनों के लिए क्वारंटीन में रहने की आवश्यकता नहीं होगी. दूसरी ओर, यूके से यूएई आए खिलाड़ियों को टीम बबल में शामिल होने से पहले छह दिनों के कड़े आइसोलेशन पीरियड से गुजरना पड़ रहा है.

(फाइल फोटो: Getty)

आईपीएल 2021 के बाकी बचे 31 मैच यूएई में होंगे
8/8

अंक तालिका में फिलहाल दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम टॉप पर है. दिल्ली ने अब तक आठ में से छह मुकाबले जीते हैं. वहीं, सीएसके दूसरे और विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) तीसरे नंबर पर है. सीएसके और आरसीबी दोनों ही टीमों ने अब तक सात में से पांच मुकाबले जीते हैं, जबकि दो में उन्हें हार मिली है.

(फाइल फोटो: Getty)