scorecardresearch

प्यार की मिसाल! कैंसर से जूझती पत्नी को मौत के मुंह से वापस ले आया पति, 2 करोड़ से ज्यादा खर्च किए, एक पल को भी नहीं छोड़ा साथ

डेंग को 2016 में एक दोस्त की शादी में ये मेइदी से पहली नजर में प्यार हुआ था. डेंग खुद एक गरीब परिवार से हैं, बचपन में माता-पिता का तलाक हुआ, पढ़ाई अधूरी रह गई और वे मजदूरी करने लगे.

Chinese Man Spends 2 crore to Save Wife Chinese Man Spends 2 crore to Save Wife
हाइलाइट्स
  • 2022 में फिर से हुआ ब्रेन ट्यूमर

  • पहली नजर में हुआ था प्यार

सच्चा प्यार सिर्फ फिल्मों में ही नहीं होता, असल जिंदगी में भी अगर आपको जान से ज्यादा चाहने वाला साथी मिल जाए तो जिंदगी आसान हो जाती है. चीन के एक मजदूर ने मौत से लड़ रही अपनी पत्नी के लिए कुछ ऐसा किया कि हर कोई तारीफ करता नहीं थक रहा है.

30 साल के डेंग योउकाई (Deng Youcai) ने अपनी कैंसर से जूझ रही पत्नी ये मेइदी (Ye Meidi) को न सिर्फ जिंदा रखा, बल्कि उनकी जिंदगी में फिर से मुस्कान ला दी है. जब डॉक्टरों ने भी उम्मीद छोड़ दी थी, तब भी डेंग ने हार नहीं मानी. और अपनी पत्नी को बचाने के लिए 2 करोड़ रुपये तक खर्च कर दिए. यहां तक कि डेंग को अपनी नौकरी भी छोड़नी पड़ी.

पहली नजर में हुआ था प्यार
डेंग को 2016 में एक दोस्त की शादी में ये मेइदी से पहली नजर में प्यार हुआ था. डेंग खुद एक गरीब परिवार से हैं, बचपन में माता-पिता का तलाक हुआ, पढ़ाई अधूरी रह गई और वे मजदूरी करने लगे. मेइदी को कॉलेज के समय से ही ब्रेन ट्यूमर था. बीमारी की वजह से मेइदी ने कॉलेज छोड़ दिया. जब डेंग ने उन्हें प्रपोज किया, तो पहले उन्होंने मना कर दिया, लेकिन डेंग ने कहा, “मैं तुम्हारे साथ तुम्हारी बीमारी से भी लड़ूंगा.” इसके बाद दोनों ने 2019 में शादी कर ली.

सम्बंधित ख़बरें

2022 में फिर से हुआ ब्रेन ट्यूमर
2021 में दोनों को एक बेटी हुई हानहान. लेकिन खुशियां ज्यादा दिन नहीं रहीं. 2022 में ये मेइदी को फिर से ब्रेन ट्यूमर हो गया. उन्होंने डेंग से कहा कि इलाज का खर्च नहीं उठा सकेंगे, इसलिए उन्हें मर जाने दिया जाए. डॉक्टरों ने भी उम्मीद छोड़ दी और उन्हें वेंटिलेटर से हटाने की सलाह दी. डेंग लगभग टूट चुके थे, पर हार नहीं मानी. उन्होंने पत्नी को घर लाकर आखिरी बार परिवार से मिलवाया.

किस करने का वीडियो हुआ वायरल
हानहान ने अपनी मां के गाल पर किस किया. डेंग ने इस खूबसूरत पल को कैमरे में रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर डाल दिया. ये वीडियो वायरल हो गया. लोगों ने सपोर्ट करना शुरू कर दिया. डेंग फिर अपनी पत्नी को अस्पताल ले गए और 3 महीने बाद मेइदी को होश आ गया. मेइदी को होश में लाने के लिए डेंग ने वो सबकुछ किया जो वो कर सकते हैं. डेंग ने अपनी पत्नी को एक पल के लिए भी अकेल नहीं छोड़ा.

मेइदी चलाती हैं स्टॉल
अब ये मेइदी चलने फिरने लगी हैं और सड़क किनारे स्टॉल भी चलाती हैं. डेंग ने नौकरी छोड़ दी है और पत्नी-बेटी की पूरी देखभाल करते हैं. वे रोज़ पत्नी को चलने में मदद करते हैं, उन्हें गाने सुनाते हैं और हंसाने की कोशिश करते हैं. उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स पर करीब 20 लाख फॉलोअर्स हैं और वे अब लाइव-स्ट्रीमिंग के जरिए कमाई भी करते हैं.