scorecardresearch

राजकुमार का जन्मदिन: प्लेन में कर बैठे प्यार और पुलिस की नौकरी छोड़कर बने हीरो

बॉलीवुड के महान एक्टरों में से एक रहे राजकुमार का जन्म 8 अक्टूबर 1926 को बलूचिस्तान (पाकिस्तान) में हुआ था.  उनका असली नाम कुलभूषण पंडित था और करीबी लोग उन्हें प्यार से 'जानी'  के नाम से पुकारते थे. साल 1952 में राजकुमार ने फिल्मों में एंट्री मारी और सबसे पहली फिल्म 'रंगीली' थी.

दिवंगत अभिनेता राजकुमार दिवंगत अभिनेता राजकुमार
हाइलाइट्स
  • राजकुमार के जन्मदिन पर विशेष

  • पुलिस की नौकरी छोड़कर बने हीरो

  • फिल्में न चलने पर भी फीस बढ़ती रहती थी

अपनी दमदार आवाज के लिए पहचाने जाने वाले बॉलीवुड के महान एक्टरों में से एक रहे राजकुमार का जन्म 8 अक्टूबर 1926 को बलूचिस्तान (पाकिस्तान) में हुआ था.  उनका असली नाम कुलभूषण पंडित था और करीबी लोग उन्हें प्यार से 'जानी'  के नाम से पुकारते थे. 'आपके पांव देखे, बहुत हसीन हैं, इन्हें जमीन पर मत रखिएगा मैले हो जाएंगे' उनकी दमदार आवाज में बोला गया यह डायलॉग आज भी लोगों की जुबान पर है. 

पुलिस की नौकरी छोड़कर बॉलीवुड में आए थे

राजकुमार 1940 में मुंबई आए और मुंबई पुलिस में सब इंस्पेक्टर के रूप में काम करने लगे. राजकुमार की मुलाकात जेनिफर से हुई जो एक फ्लाइट अटेंडेंट थी, बाद में दोनों ने शादी कर ली और जेनिफर ने अपना नाम बदलकर 'गायत्री'  रख लिया. दोनों को 3 बच्चे हुए, जिनमें 2 बेटे पुरू राजकुमार, पाणिनी राजकुमार और 1 बेटी वास्तविकता राजकुमार थी.  साल 1952 में राजकुमार ने फिल्मों में एंट्री मारी और सबसे पहली फिल्म 'रंगीली' की. उसके बाद 'आबशार', 'घमंड' और 'लाखों में एक' नामक फिल्में की. लेकिन राजकुमार साल 1957 में आई फिल्म 'नौशेरवां -ए-आदिल' की वजह से काफी फेमस हुए. 

फिल्म फ्लॉप होने पर भी बढ़ती थी फीस

राजकुमार की चर्चा फिल्म 'मदर इंडिया' के लिए हुआ करती थी. जहां उन्होंने अभिनेत्री नरगिस के पति शामू का किरदार निभाया था.  राजकुमार ने 1967 में 'हमराज और 1968 में 'नीलकमल' जैसी बेहतरीन फिल्मों में किरदार निभाया. फिल्मों में आने से पहले राजकुमार को फिल्में देखने का कभी भी शौक नहीं था. 

फिल्म फ्लॉप होने पर भी बढ़ती थी फीस

एक्टर बनने के बाद भी राजकुमार को फिल्में देखने की कोई लालसा नहीं हुई. एक इंटरव्यू में राजकुमार ने कहा था, 'मेरी फिल्में एक वक्त पर बिल्कुल नहीं चलती थी लेकिन फीस 1 लाख बढ़ जाती थी, और मैंने अपने सेक्रेटरी से कहा की पिक्चर चले न चले, लेकिन मैं फेल नहीं हो रहा हूं'. 

फिल्म सौदागर के सेट पर राजकुमार और दिलीप कुमार बातचीत नहीं होती थी

राजकुमार की मशहूर फिल्मों में 'पाकीजा', 'वक्त', 'सौदागर' जैसी फिल्में हैं. लगभग 3 दशकों के बाद राजकुमार ने दिलीप कुमार के साथ 'सौदागर' फिल्म की थी लेकिन खबरों के मुताबिक दोनों के बीच शूटिंग के दौरान ज्यादा बातचीत नहीं होती थी. गले के कैंसर की वजह से 3 जुलाई 1996 को 69 साल की उम्र में राजकुमार का देहांत हो गया.