Elderly couple got married after living together for 70 years
Elderly couple got married after living together for 70 years राजस्थान में एक ऐसा मामला सामने आया है, जो इस समय पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है. डूंगरपुर के गलंदर गांव में 70 साल तक एक बुजुर्ग जोड़ा लिव इन रिलेशनशिप में रहा. जिसके बाद अब दोनों पूरे रीति रिवाज से शादी के बंधन में बंध गए हैं. दुल्हन की उम्र 90 साल व दुल्हे की उम्र 95 साल है. इस शादी में गांव वालों के साथ डीजे पर बेटों ने जमकर डांस किया. हिन्दू रीति रिवाज से दोनों ने सात फेरे लिए. दोनों के चार लड़के और दो लड़कियां हैं.
देर आए दुरुस्त आए
डूंगरपुर के गलंदर गांव काली डोना के रामा भाई अंगारी (95) और उनके साथ रहने जीवली देवी (90) ने शादी नहीं की थी. इसके बाद भी उनके चार लड़के और दो लड़कियां, कुल 6 बच्चे हैं. बच्चों की शादियां होने के बाद नाती-पौते भी हो गए.
70 साल बाद माता-पिता ने घर वालों के सामने सामाजिक रीति रिवाज से शादी करने की इच्छा जताई. इस इच्छा पर उनके सभी लड़कों और लड़कियों ने मिलकर ना केवल सम्मान किया बल्कि धूमधाम से शादी कराई. साथ ही डीजे पर गांव में उनके बच्चों ने डांस भी किया.
गांव में डीजे की धूम
माता-पिता की शादी में डीजे पर गांव में बिनौला भी निकाला गया. इस दौरान बच्चों के साथ गांव वालों ने भी डीजे पर जमकर डांस किया. डीजे पर धूमधाम से बिंदौरी निकालने के बाद बच्चों ने दोनों के साथ फेरे करवाए. साथ ही गांववालों को भोजन कराया गया. बच्चों ने धूमधाम से लिव इन रिलेशन के संबंध को सामाजिक रिवाज से शादी में बदला और सात फेरे दिलवाए. इसके साथ ही माता-पिता के साथ ही सभी परिजन खुश नजर आए.
शादी में हुई सारी रस्में
शादी समारोह के दौरान हल्दी, मेहंदी, बिन्दौर सहित कई कार्यक्रम हुए. इन कार्यक्रमों में हजारों लोग शामिल हुए. तो गांव में आने वाले लोगों ने शादी के वीडियो फोटो बनाए और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए. पूरे हिंदू रीति रिवाज से दोनों बुजुर्गों की शादी हुई और यह शादी पूरे देश में चर्चा का विषय बनी हुई है.
क्या करते हैं बच्चे
दोनों के चार लड़के और दो लड़किया हैं. बड़ा लड़का बकू अंगारी (60) खेती बाड़ी करता है. दूसरे नंबर का शिवराम अंगारी (55) और कांतिलाल (52) टीचर हैं. चौथे नंबर का लक्ष्मण (52) किसान है. पुत्री सुनीता टीचर और अनिता नर्स है.
-हिमांशु शर्मा की रिपोर्ट