scorecardresearch

आरोही पंडित के 'जुनून की उड़ान', दो महासागर पार करने वाली पायलट

देश की बेटी आरोही ने सफलता का आसमान छुआ है. आरोही ने अकेले प्लेन उड़ाते हुए दो महासागरों को पार किया है और ये कमाल करने वाली आरोही दुनिया की पहली ऐसी महिला पायलट बन गई हैं. भारतीय नागरिक उड्डयन क्षेत्र के जनक माने जाने वाले जे आरडी टाटा को ट्रिब्यूट देने के लिए आरोही को साइनस 912 पिपिस्ट्रेल प्लेन से उड़ान भरने के लिए चुना गया था. आरोही ने सबकी उम्मीदों पर खरा उतरते हुए बिना किसी सुविधा के ये उड़ान सफलतापूर्वक पूरी की. उड़ान के साथ ही आरोही पंडित दो साल बाद एक बार फिर अचानक लाइमलाइट में आ गई. 2019 में आरोही पंडित ने महज 23 साल की उम्र में अकेले प्लेन उड़ाते हुए दो महासागरों को पार करने वाली दुनिया की पहली महिला पायलट का खिताब अपने नाम किया था.

Aarohi Pandit, the world's first woman pilot to cross the Atlantic Ocean and Pacific Ocean solo in a light sport aircraft (LSA), is all set to re-enact on 15th of this month India's first commercial flight flown by the legendry J.R.D. Tata in 1932. On October 15, 1932, J.R.D. Tata, known as the father of Indian civil aviation, piloted the first-ever flight of the Tata Air Services from Karachi to Mumbai, carrying mail in a single-engine De Havilland Puss Moth aircraft.