scorecardresearch

बद्रीनाथ धाम में लौटी रौनक, भक्तों के लिए हेलीकॉप्टर सर्विस शुरू

भगवान विष्णु के धाम बद्रीनाथ में पहली वाली रौनक एक बार फिर लौटने लगी है और भक्तों की चहल-पहल बढ़ गई है. दरअसल कोरोना महामारी के चलते इस बार चार धाम यात्रा देर से शुरू हुई. लेकिन यात्रा शुरू हुई तो भक्त भी सफर पर निकल पड़े. भक्तों को यात्रा में किसी तरह की दिक्कत न हो. इसके लिए बद्रीनाथ धाम तक के लिए हेलीकॉप्टर सर्विस भी शुरू की गई है.

Badrinath Temple in Uttarakhand needs no introduction! Dedicated to Lord Vishnu, the temple is among the sacred Char Dham temples in India. The ancient Hindu temple is known to be the source of the holy Alaknanda River and as per religious beliefs, visiting the temple washes away all the sins of a person and helps them in attaining moksha.