scorecardresearch

जिंदगी और मौत के बीच वो 2 घंटे, फिर 73 यात्रियों को जिंदगी मिली दोबारा...

नेपाल से बड़ी ही गुड न्यूज आई है. वहां 73 लोगों के साथ कुछ ऐसा हुआ, जिसे वो खुद चमत्कार मान रहे हैं. सुबह तकरीबन 9 बजे विराटनगर विमानस्थल के एयर ट्राफिक कंट्रोल (एटीसी) ने जानकारी दी कि काठमांडू से विराटनगर आया बुद्ध एयर का BH 702 ATR-72 विमान के लैंडिंग गियर (जहाज का पिछला पहिया) में अचानक गडबड़ी होने के कारण बिना लैंड किए वापस काठमांडू के तरफ जा रहा है, लेकिन तभी चमत्कार सा होता है और लैंडिंग के आखिरी प्रयास में विमान का पिछला पहिया यानि लैंडिंग गियर पूरी तरह खुल गया था. काठमांडू विमानस्थल के एटीसी ने पायलट को बताया कि लैंडिंग गियर खुल चुका है और आप लैंड करा सकते हैं. पायलट के सूझबूझ और आत्मविश्वास ने 73 यात्रियों की जान बचा ली.

A Buddha Air flight with 73 passengers on board, went through hours of trauma and panic after they were informed by the air hostess that the plane's landing gear had encountered some technical issue due to which it will not be able to land in Biratnagar (Viratnagar) airport and was being taken to Kathmandu, where it landed safely. Watch the video to know more information.