scorecardresearch

...जब 73 यात्रियों ने 120 मिनट तक किया प्लेन क्रैश होने का इंतजार, फिर हुआ चमत्कार

नेपाल से बड़ी ही गुड न्यूज आई है. वहां 73 लोगों के साथ कुछ ऐसा हुआ, जिसे वो खुद चमत्कार मान रहे हैं. हवा में मौत उनके सिर पर मंडरा रही थी. बचने की कोई उम्मीद नहीं बची थी...लेकिन फिर जो कुछ हुआ...उसकी हर तरफ चर्चा है. सुबह तकरीबन 9 बजे विराटनगर विमानस्थल के एयर ट्राफिक कंट्रोल (एटीसी) ने जानकारी दी कि काठमांडू से विराटनगर आया बुद्ध एयर का BH 702 ATR-72 विमान के लैंडिंग गियर (जहाज का पिछला पहिया) में अचानक गडबड़ी होने के कारण बिना लैंड किए वापस काठमांडू के तरफ जा रहा है, लेकिन तभी चमत्कार सा होता है और लैंडिंग के आखिरी प्रयास में विमान का पिछला पहिया यानि लैंडिंग गियर पूरी तरह खुल गया था. काठमांडू विमानस्थल के एटीसी ने पायलट को बताया कि लैंडिंग गियर खुल चुका है और आप लैंड करा सकते हैं. पायलट के सूझबूझ और आत्मविश्वास ने 73 यात्रियों की जान बचा ली.

A commercial passenger aircraft was diverted to Tribhuvan International Airport (TIA) here on Monday after it encountered a technical glitch. Buddha Air's ATR 72 aircraft failed to land at Biratnagar Airport in Morang district. officials said, adding that the plane was diverted to the Kathmandu Airport where it landed safely. Watch the video to know more information.