scorecardresearch

CNG गाड़ियों की बिक्री में भारी उछाल, क्या कहते हैं ताजा आंकड़े, देखें

वैसे पर्यावरण और जेब के लिहाज से सीएनजी कारें अच्छा विकल्प हैं. लोगों की दिलचस्पी सीएनजी कारों में खूब बढ़ रही है. कई बड़ी कार कंपनियों के सीएनजी मॉडल बाजार में खूब बिक रहे हैं. यही वजह है कि सीएनजी कारों की बिक्री में भारी इजाफा हुआ है. बीते 6 महीने की बात करें तो ये बढ़ोत्तरी 97 फीसदी की है. पेट्रोल-डीजल के मुकाबले सीएनजी काफी सस्ती है और माइलेज भी अच्छा देती है. माना जा रहा है कि लोगों में पर्यावरण को लेकर जागरूकता तेजी से बढ़ी है इसीलिए युवाओं का एक बड़ा तबका क्लीन फ्यूल की तरफ रुख कर रहा है. देखें खबर.

The latest figures reveal that the demand for CNG vehicles is slowly rising among customers. In the April-September 2021 period, a total of 1,01,412 CNG cars were sold in India compared to 51,448 cars in 2020 during the same period. Watch this video to know more.