scorecardresearch

पेट्रोल-डीजल के बाद सीएनजी-पीएनजी की कीमतों में इजाफा, क्या त्योहारों का मजा फीका कर रही है महंगाई?

देश में त्योहारों की शुरुआत हो चुकी है लेकिन त्योहारों के मौसम में आम लोगों के घरों में मायूसी छाई हुई है. ऐसा इसलिए है क्योंकि बढ़ती महंगाई ने त्योहारों की खुशी को फीका कर दिया है. पेट्रोल-डीजल तो पहले ही देश के कई शहरों में सेंचुरी लगा चुका था और अब सीएनजी और पीएनजी की भी कीमतों ने आसमान छूना शुरु कर दिया है. इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने आज से दिल्ली-एनसीआर समेत कई शहरों में सीएनजी और पीएनजी के दाम में इजाफा कर दिया है. पहले से ही महंगाई की मार झेल रहे लोगों को सीएनजी की कीमतों ने जोर का झटका दिया है. ऐसे में सवाल ये है कि क्या महंगाई त्योहारों का मजा फीका कर रही है? देखिए ये रिपोर्ट.

At a time when petrol and diesel prices are at record high, the prices of Compressed Natural Gas (CNG) and piped natural gas (PNG) were also increased today. Indraprastha Gas Ltd notified about the price hikes on twitter. In such a situation, the question is whether inflation is fading the fun of festivals? Watch this report.