scorecardresearch

कोरोना टीकाकरण: भारत अब 100 करोड़ के लक्ष्य से महज एक 'कदम' दूर

कोरोना से युद्ध के मोर्चे पर आज बड़ा दिन है. भारत आज उस कीर्तिमान को छूने वाला है. जो आज भी बड़े- बड़े देशों के लिए सपना है. सूरज के दर्शन के साथ ही आज भी वैक्सीनेशन ने भी रफ्तार पकड़ ली है और किसी भी वक्त भारत में 100 करोड़ टीके की खबर आ सकती है. पिछले कुछ दिनों से भारत ने वैक्सीनेशन की जो रफ्तार दिखाई है. उससे दुनिया दंग है और 13 जून को भारत ने 25 करोड़ टीके का आंकड़ा छुआ था. आज भारत 100 करोड़ के आंकड़े तक पहुंच चुका है. जाहिर है कोरोना काल में भारत की ये उपलब्धि कई मायनों में महान है. जिस कोरोना के आगे बडी बड़ी महाशक्तियों ने घुटने टेक दिए. उस कोरोना का भारत ने डटकर मुकाबला किया. उम्मीद से कहीं ज्यादा तेजी से लोगों को वैक्सीन लगाई गई और आज परिणाम इन चार तस्वीरों से समझा जा सकता है.

India will soon create history by achieving the target of vaccinating over 100 crore people against Covid-19, Union minister of state for health Bharati Pawar said here on Tuesday.Addressing a press conference, Pawar said vaccination is going on on a war footing in the country. She attributed the fast pace of inoculation to teamwork.