scorecardresearch

बदरीनाथ में सीजन की पहली बर्फबारी, केदारनाथ में माइनस तीन डिग्री पहुंचा तापमान

अक्टूबर का महीने खत्म होने वाला है. जल्द ही नवंबर की शुरुआत हो जाएगी. ऐसे में मैदानी इलाकों में गुलाबी सर्दियों ने दस्तक दे दी है. लेकिन पहाड़ी राज्यों में जोरदार बर्फबारी हो रही है. दो तस्वीरें उत्तराखंड के दो पवित्र धार्मिक जगहों की दिखा रहे हैं. जहां बर्फबारी हो रही है. पहली तस्वीर बाबा भोलोनाथ के केदारनाथ धाम की है. जहां आसमान से बर्फ के फुहार बड़ रही है. बाबा के धाम में बर्फबारी से तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई है. 6 नवंबर को बाबा केदारनाथ मंदिर के कपाट बंद होंगे. दूसरी तस्वीर है बद्रीनाथ धाम की है. यहां भी बर्फबारी हो रही है. हालांकि इस भयंकर मौसम में भी भक्तों की आस्था कम नहीं हुई है. बड़ी संख्या में भक्त भगवान बद्रीविशाल के दर्शन के लिए पहुंचे हैं. भगवान बद्रीनाथ मंदिर के कपाट 20 नवंबर को बंद होंगे. इससे पहले सभी भक्त बर्फीले मौसम में भी अपने आराध्य के दर्शन कर लेना चाहते हैं.

Winter has already arrived in North India; with that, weather in Uttarakhand is also experiencing a dip in the mercury. Kedarnath, one of the most revered places in India and part of the famous Char Dham Yatra, has also received a fresh spell of snowfall.