उत्तराखंड जहां मौसम का मिज़ाज ठीक हो रहा है. भारी बारिश और लैंडस्लाईड के बाद अब मौसम विभाग ने कहा है कि अगले 10 दिन तक बारिश नहीं होगी. बारिश का संकट थमने के बाद केदार धाम की यात्रा फिर से शुरू हो गई है. केदारनाथ धाम में लगातार बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं औऱ दर्शन-पूजन कर रहे हैं. कोरोना संकट के बाद सितंबर में चारधाम यात्रा शुरु हुई तो श्रद्धालुओं का तांता केदारनाथ में लगने लगा था। लेकिन 17 से 19 अक्टूबर के दरम्यान हुई भारी बारिश से यात्रा में बाधा आई. तीर्थयात्रियों की सुरक्षा के लिए 18 अक्टूबर को चारधाम यात्रा अस्थायी रूप से रोक दी गई थी. लेकिन जैसे ही बारिश रुकी और मौसम में सुधार हुआ तो केदारनाथ के रास्ते में अलग-अलग पड़ावों पर इंतजार कर रहे तीर्थयात्री फिर से अपने मुकाम की ओर बढ़ने लगे.