scorecardresearch

त्योहारों से पहले राहत के शुभ संकेत, बैकों ने दिया सस्ते होम लोन का तोहफा

महंगाई के दौर में त्योहारों से पहले राहत के शुभ संकेत मिलने लगे हैं. बैकों ने अभी से सस्ते होम लोन के तोहफे ग्राहकों को देने शुरु कर दिए हैं. वहीं EMI के बोझ के कम होने का शुभ संकेत भी मिलने लगे हैं. मतलब त्योहारों का सीजन इस पर तमाम शुभ सौगात लेकर आ रहा है. देश के सबसे बड़े बैंक यानी SBI ने ब्याज दर को 6.70 फीसदी कर दिया है. पंजाब नेशनल बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा ने भी रेट कम कर दिए हैं, लेकिन ब्याज दरों के मामले में कोटक महिन्द्रा बैंक ने कमाल किया है .खरीदारों को सबसे सस्ता ब्याज़ दर यानि 6.50 फीसदी पर लोन मुहैय्या करा रहा है.

Several banks in the country have cut their home loan rates with the onset of the festive season to make housing more affordable than ever before. Recently, India's three public sector banks--the State Bank of India (SBI), Punjab National bank (PNB), and Bank of Baroda (BoB), and private lender Kotak Mahindra Bank announced a slew of offers on home loans. Watch the video to know more information.