scorecardresearch

Congress को चरणजीत सिंह में मिला चुनावी चेहरा, कैसा है चन्नी का शून्य से शिखर?

पंजाब को नया मुख्यमंत्री मिल गया. चुनाव से 4 महीने पहले कांग्रेस ने वो दांव खेला जिससे कई मोहरे सेट हो गए. कईयों को इशारा मिल गया. एक तरह से पंजाब चुनाव का एजेंडा भी तय कर दिया गया. अकाली दल ने बीएसपी के साथ मिलकर चुनाव में उतरने के फैसले के साथ ही दलित उप मुख्यमंत्री का ऐलान किया है. बीजेपी ने दलित मुख्यमंत्री बनाने का दावा किया है. आम आदमी पार्टी भी दलितों को लुभाने की कोशिश में है. पंजाब में 32 फीसदी आबादी है दलित समुदाय की इस लिहाज से ये अपने आप में अहम बात है. कैसा है नए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी का चुनावी सफर, देखें सच्ची बात, अच्छी बात, नवजोत रंधावा के साथ.

Punjab Congress has found its real leadership in the state. State's first Dalit Chief Minister Charanjit Singh Channi will lead assembly election 2022. Opposition is considering Congress's move as a master card. Congress is targeting its Dalit vote bank. How Charanjit Singh Channi became Chief Minister, we prepared a detailed report on it. Watch our prime time show, in this video.