scorecardresearch

पंजाब में नई सरकार का बड़ा ऐलान, बिजली बिल माफ, किसानों के कनेक्शन वापस

पंजाब को कल नया सीएम मिला और नए सीएम के आते ही पंजाब पर सौगातों की बरसात हो गई.मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते ही चरणजीत सिंह चन्नी एक्शन मोड में नजर आए. पद संभालने के कुछ ही घंटों में उन्होंने प्रदेश को वेतन बढ़ोत्तरी से लेकर बिजली बिल माफी तक कई शुभ समाचार दे डाले. सीएम चन्नी ने कहा, पंजाब में किसानों के लिए बिजली फ्री रहेगी. उन्होंने कहा, किसानों और गरीबों के बाकी बिल माफ होंगे. जिनके कनेक्शन काट दिए गए हैं, उन्हें फिर से कनेक्शन दिया जाएगा. उनके बिल माफ किए जाएंगे. साथ ही गरीबों और किसानों को पानी फ्री में दिया जाएगा. बाकी बिल को भी माफ किया जाएगा. 

In his first press conference after taking oath as the chief minister of Punjab, Charanjit Singh Channi promised to waive outstanding electricity and water bills of the poor. Power connections will be restored in such cases, he said. Watch the video to know more information.