scorecardresearch

Amarinder Singh के घर ओलंपिक पदक वीरों की खातिरदारी, कैप्टन बने शेफ

2020 टोक्यो ओलंपिक पदर विजेताओं को पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने बुधवार को डिनर पर आमंतित्रत किया था. इस दौरान सीएम ने खूब आवभवात की. सीएम अलग-अलग अंदाज में नजर आए. उन्होंने अपने हाथों से बना खाना खिलाड़ियों को खिलाया. स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा समेत कई खिलाड़ी पहुंचे. डिनर के लिए मीठे जर्दे वाले चावल, मटन खरा पिशोरी, लौंग इलायची चिकन, आलू कोरमा, दाल मासरी, मुर्ग कोरमा और दुगानी बिरयानी बनाई गई. देखें वीडियो.

On Wednesday, Tokyo Olympians medalists were invited for a lavish dinner in Punjab. Chief Minister Amarinder Singh turned into a cook for Olympic Medalists. Prepares food, serves mouth-watering delicacies to Olympians. Mutton khara pishori, laung elachi chicken, dugani biryani, aaloo korma, dal masri, zarda rice, and murg korma were feasted. Watch the video to know more.