scorecardresearch

फाइजर का दावा- 5 से 11 साल के बच्चों पर प्रभावी है हमारी वैक्सीन

बच्चों के लिए कोरोना के रक्षा कवच के सिलसिले में बड़ी अच्छी खबर आई है. वैक्सीन निर्माता कंपनी फाइजर ने दावा किया है कि उसका टीका पांच से 11 साल के बच्चों पर असरदार है. ट्रायल के नतीजे आने पर कंपनी ने बताया कि दूसरी डोज के बाद पांच से 11 साल के बच्चों में भी किशोर और युवाओं की ही तरह कोरोना से लड़ने वाली एंटीबॉडी विकसित हुई. फाइजर का दावा है कि जिन बच्चों को टीका लगाया गया, उनमें 16 से 25 वर्ष वालों के मुकाबले मजबूत प्रतिरोधी असर दिखा है. वैज्ञानिकों के अनुसार बच्चों को टीके की दस ग्राम डोज दी गई, जो बड़े बच्चों और वयस्कों को दी जाने वाली डोज का एक तिहाई है. कंपनी अब अमेरिकी रेगुलेटर FDA, EMA और अन्य एजेंसियों से बच्चों के लिए अपने टीके के इस्तेमाल की इजाजत मांगेगी. कंपनी का कहना है कि 5 साल से कम के बच्चों पर टीके के असर के नतीजे इसी साल आ सकते हैं.

Vaccine manufacturer Pfizer has claimed that its vaccine is effective on children aged five to 11 years. On the results of the trial, the company said that after the second dose, children aged five to 11 years also developed antibodies to fight corona, like teenagers and youth. The company says that the results of the effect of the vaccine on children below 5 years can come this year. Watch the video to know more information.