scorecardresearch

Afghanistan: पढ़ाई के लिए सड़कों पर उतरीं स्कूली छात्राएं, तालिबान के खिलाफ किया प्रदर्शन

अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद मुल्क में हर तरफ खौफ का माहौल है. क्या बच्चे और क्या बड़े, हर वर्ग और तबका मुंह खोलने से डर रहा है. इसी दहशत के बीच, देश के पश्चिम में स्थित हेरात शहर में महिलाएं सड़कों पर उतरीं. उन्होंने तालिबान से शिक्षा और रोजगार का हक देने के लिए आवाज बुलंद की. तालिबान ने 15 अगस्त को काबुल पर फतह के साथ ही अफगानिस्तान पर कब्जे का मिशन लगभग पूरा कर लिया था. अमेरिकी फौज भी वापस जा चुकी है. देखें एक मिनट में दस खबरें.

Schoolgirls took to the streets in the city of Herat, Afghanistan. He raised his voice for giving the right to education and employment to the Taliban. Watch the video to know more information.