scorecardresearch

सोलर एनर्जी से रोशन हुआ राजस्थान का ये गांव, बना आत्मनिर्भरता की मिसाल

राजस्थान का एक गांव आत्मनिर्भरता की मिसाल बन गया है. इस गांव में बिजली नहीं पहुंची, लेकिन सोलर प्लांट से पूरा गांव रोशन है. सोलर प्लांट की वजह से ही स्कूलों में कंप्यूटर की शिक्षा दी जा रही है. राजस्थान में पाली के इस गांव में ये पहल गांव वालों की कोशिश का नतीजा है. इस गांव ने बिजली पहुंचने का इंतजार करने की बजाय सोलर प्लांट का रुख किया. हर घर से ढाई हजार रुपये की सहयोग राशि जुटाई गई. घरों और स्कूल की छत पर लगे ये सोलर पैनल अब गांव के हर घर तक बिजली पहुंचा रहे हैं. इस बिजली के लिए गांव वालों को बहुत मामूली रकम चुकानी होती है.

A village in Rajasthan has become an example of self-reliance. Electricity did not reach this village, but the entire village is illuminated by the solar plant. It is because of the solar plant that computer education is being given in schools. In this village of Pali in Rajasthan, this initiative is the result of the efforts of the villagers. Instead of waiting for electricity to arrive, this village turned to a solar plant. Watch the video to know more information.