scorecardresearch

J-K: 'जन्नत' में हरियाली बचाने की पहल, इस नर्सरी से पूरे प्रदेश में जाते हैं पौधे

कहते हैं कि धरती पर जन्नत अगर कहीं है, तो वो जम्मू-कश्मीर में है. किंतु, इस जन्नत की हकीकत यानी कुदरती खूबसूरती को बरकरार रखना भी बड़ी चुनौती है. यही वजह है कि बदलाव के दौर में यहां अब पर्यावरण संरक्षण को जोर-शोर से बढ़ावा दिया जा रहा है. इस सिलसिले में यहां के बडगाम जिले में स्थापित नर्सरी अहम भूमिका निभा रही है ताकि विकास की बयार से यहां की हरियाली को नुकसान न हो. जम्मू-कश्मीर में बाग और बहार के साथ-साथ रोजगार के लिए एक अच्छी पहल की गई है. आतंकवाद से प्रभावित बडगाम जिले में चल रही एक नर्सरी न सिर्फ पर्यावरण संरक्षण के मकसद को आगे बढ़ा रही है, बल्कि स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के मौके भी पैदा कर रही है.

A good initiative has been taken for employment along with Bagh and Bahar in Jammu and Kashmir. A nursery running in the militancy-hit Budgam district is not only furthering the cause of environmental protection but is also creating employment opportunities for the local people. Watch the video to know more.