scorecardresearch

बारिश की बूंदों से बनेगी बिजली, IIT दिल्ली तैयार की नई तकनीक

हालात केवल किस्मत से नहीं बदलते तस्वीर कर्मों से भी बदली जा सकती है. हमारे IIT के इंजीनियर्स अपने काम और अपनी प्रतिभा से देश की तस्वीर बदलने में लगे हैं. IIT दिल्ली के इंजीनियर्स एक ऐसी तकनीक तैयार की है जो बारिश की बूंदों से बिजली बना सकती है. इस तकनीक से पैदा बिजली की मात्रा मिली वाट में होगी मतलब बिजली कम पैदा होगी. लेकिन ये मोबाइल. एलईडी बल्ब घड़ी, डिजिटल थर्मामीटर और पैडोमीटर जैसी रोज़मर्रा के इस्तेमाल की चीज़ों को मजे से चार्ज कर सकती है.

IIT Delhi researchers have developed a device to generate electricity from water drops, raindrops, water streams, and even from ocean waves, and then store the energy in batteries for further use. The device is called ‘Liquid-solid Interface Triboelectric Nanogenerator’ and it uses ‘Triboelectric Effect’ to derive and store the energy.