scorecardresearch

UN में इमरान ने उठाया कश्मीर-तालिबान मुद्दा, भारत की स्नेहा दुबे ने दिखाया आईना

संयुक्त राष्ट्र के मंच का फायदा उठाते हुए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने पहले जैसा ही रूख अपनाते हुए एक बार फिर कश्मीर का राग अलापा है. अपने संबोधन में इमरान ने कहा है कि कश्मीर में डेमोग्राफिक चेंज बंद करना होगा. पाकिस्तान के पीएम ने गीदड़भभकी से भारत को डराने की भी कोशिश की. इमरान ने अपने संबोधन में कहा कि भारत अपनी सैन्य ताकत बढ़ा रहा है, पाकिस्तान के पास भी परमाणु हथियार हैं. संयुक्त राष्ट्र के मंच का गलत इस्तेमाल करने वाले इमरान के बयान को लेकर भारत की स्नेहा दुबे ने करारा जवाब दिया है. देखें क्या बोलीं UNGA में भारत की फर्स्ट सेक्रेटरी स्नेहा दुबे.

Taking advantage of the platform of the United Nations, Pakistan Prime Minister Imran Khan mentioned Kashmir in his address and said that the demographic change in Kashmir has to be stopped. Imran said in his address that India is increasing its military strength, Pakistan also has nuclear weapons. India's Sneha Dubey has given a befitting reply to Imran. Watch the video. Watch the video to know more information.