scorecardresearch

Chandigarh: सड़क किनारे मौजूद है अनोखी लाइब्रेरी! मुफ्त में मिलती हैं किताबें

चंडीगढ़ में एक अनोकी लाइब्रेरी इन दिनों चर्चा में है. इस लाइब्रेरी से कोई भी मुफ्त में किताबें ले सकता है. जिन किताबों की जरूरत न हो वो इस लाइब्रेरी में दान की जा सकती है. खास बात ये भी है कि ये लाइब्रेरी किसी इमारत में नहीं बल्कि सड़क किनारे ही मौजूद है. ये कोशिश छोटी है, लेकिन एक नई सोच की शुरुआत जरूर है. वक्त के साथ ऐसी छोटी छोटी कोशिशें एक बड़े बदलाव का आगाज हो सकती हैं.

A unique library in Chandigarh is in discussion these days. One can take books for free from this library. Books that are not needed can be donated to this library. The special thing is that this library is not present in any building but on the side of the road. Watch the video to know more information.