scorecardresearch

Army शूटर बन गईं मिसेज इंडिया-2021, कमाल है कैप्टन जसमीत चौहान की कहानी! देखें

कैप्टन जसमीत चौहान भारतीय सेना में शूटर रह चुकी हैं. आर्मी बूट में परेड करने वाली जसमीत की किस्मत ऐसे पलटी कि वे मॉडल बन गईं. उन्होंने कई स्टेज शोज में रैंप पर कैटवॉक किया. उन्होंने 6 साल तक सेना की सेवा की. जब मॉडलिंग में उतरीं तो वहां भी सफलता के नए पैमाने सेट कर दिए. हाल ही में जसमीत गुरुग्राम में मिसेज इंडिया-2021 सेंट्रल गोल्ड चुनी गई हैं. जसमीत में बचपन से ही कुछ अलग करने की चाहत थी. यही चाहत उन्हें स्कूली समय में एनसीसी में ले गई फिर 2005 में उन्होंने आर्मी ज्वाइन की. देखें उनकी कहानी और गुड न्यूज टुडे के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत, इस वीडियो में.

Caption Jasmeet Chauhan has served the Indian army for Six years. She was the army's top shooter. Later she turned her carrier in Modeling. She participated in several ramp walk competitions and did catwalks. Recently she won the Misses India-2021 title in Gurugram. Watch her exclusive interview on this show.