scorecardresearch

एक भी दिन की छुट्टी लिए बिना 61 हजार लोगों को लगा डाला कोरोना का टीका, देखें

कोरोना के खिलाफ जंग में स्वास्थ्य कर्मियों का बहुत बड़ा योगदान रहा है, और उसमें भी भोपाल की हेल्थ वर्कर गायत्री श्रीवास्तव का योगदान सबसे बड़ा रहा है. गायत्री श्रीवास्तव ने जनवरी से लेकर अबतक एक दिन भी छुट्टी नहीं ली है और वे अबतक 61 हजार से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगा चुकीं हैं. देश में कुल टीकाकरण के मुकाबले अकेले 61 हजार लोगों को टीका लगाने का रिकॉर्ड मामूली नहीं है. कोविड टीकाकरण की ड्यूटी में गायत्री ने रोजाना तकरीबन 300 कोविड टीकों की खुराक लगा डाली. भोपाल के काटजू अस्पताल का शायद ही कोई दिन ऐसा हो जब वैक्सीनेशन सेंटर पर गायत्री न मिलती हों. इस शानदार काम के लिए गायत्री को स्वास्थ्य मंत्री भी सम्मानित कर चुके हैं. देखिए ये रिपोर्ट.

People like Gayatri Srivastava played a crucial role in India's fight against coronavirus. Gayatri Srivastava who is ANM at Bhopal's Katju Hospital administered more than 61,000 doses of corona vaccine without taking a single day off since January. Watch this report.