scorecardresearch

MP: डीएम उमा महेश्वरी ने ऐसा क्या किया, जिसकी लोग कर रहे हैं तारीफ?

अशोक नगर की डीएम उमा महेश्वरी ने कुछ ऐसा किया है, जिसकी वजह से पूरे देश में उनकी तारीफ हो रही है. उमा माहेश्वरी अस्तपालों का औचक निरीक्षण पर निकली थीं, तभी एक रोती-बिखलती मां इनके पास पहुंची और अपने बच्चे के लिए ब्लड डोनेट करने की मांग की. डीएम साहिबा ने बिना वक्त गंवाए महिला की मदद की और डेढ़ साल की बच्ची के लिए रक्तदान किया. अब लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं. देखें वीडियो.

Ashok Nagar District Magistrate Uma Maheshwari is getting appreciation across the country for her work. She usually visited a hospital for checking arrangements. When she reached the hospital a woman was crying. She asked for blood for her done one and a half-year-old daughter. DM Uma decided to donate her blood. Now she is being praised. Watch the video to know more.