scorecardresearch

पेट्रोलिंग का ये आइडिया कमाल है, ऑटो से हैदराबाद पुलिस का छापा मार मुहिम

हैदराबाद पुलिस की एक अनोखी मुहिम या यूं कह लें कि अपराध पर नियंत्रण करने का अनोखा तरीका. शहर की तंग गलियों तक पहुंचने के लिए पुलिस ने अब ऑटो और साइकिल की सवारी शुरु कर दी है.पुलिस अब उन लोगों को भी पकड़ने में कामयाब हो रही है, जो अपराध करने के बाद तंग गलियों में छिप जाया करते थे. हैदराबाद पुलिस के इस अनोखे आइडिया की हर ओर तारीफ हो रही है.देखें ये रिपोर्ट.

Syed Abdul Khader Jilani, Addl. Inspector Chatrinaka Police Station has started Bicycle Patrolling in the area for 2 years in order to reach the remote and inaccessible areas where cars and bikes cant access easily, it's even an eye-opener to youngsters who are slowly becoming habituated to easy way of living and forgetting about burning the fat and not the fuel. Watch the video to know more.