scorecardresearch

Assam, West Bengal और Punjab में BSF को मिला सर्च और अरेस्ट करने का अधिकार, देखें

गृह मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल, पंजाब और असम में सीमा सुरक्षा बल (BSF) के अधिकार क्षेत्र को बढ़ा दिया है, जिससे उन्हें अब इन राज्यों के अंदर गिरफ्तारी, तलाशी और जब्ती की शक्ति मिल गई है. अब BSF इन राज्यों में देश की सीमा से लगते 50 किलोमीटर तक के इलाकों में तलाशी, गिरफ्तारी और जब्ती कर सकते हैं. पहले पंजाब, पश्चिम बंगाल और असम में BSF का क्षेत्राधिकार सीमा से 15 किलोमीटर भीतर तक सीमित था जिसे अब बढ़ाकर 50 किलोमीटर कर दिया गया है. देखें GNT एक्स्प्रेस.

The Home Ministry has extended the jurisdiction of the Border Security Force in West Bengal, Punjab, and Assam and has empowered BSF to conduct searches, arrests, and make seizures up to an area of 50 km inside the state along the border. Watch this video for more such updates.