scorecardresearch

J&K: क्या Kashmir में सरकार की नीतियों से बौखला गए हैं आतंकी? देखें

जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर से आंतकी अपना सिर उठाने लगे हैं. अपनी रणनीति में बदलाव करके वो नए सिरे से घाटी में दहशत फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. इसके लिए उन्होंने गैर मुसलमानों को निशाना बनाना शुरु कर दिया है. आंतकी अब घाटी में मुख्य रुप से हिंदुओं और सिखों पर हमला कर रहे हैं. गुरुवार को आतंकियों ने एक स्कूल में घुसकर प्रिंसिपल और टीचर की हत्या कर दी. प्रिंसिपल सुपिंदर कौर सिख और शिक्षक दीपक चंद कश्मीरी पंडित थे. आंतकियों ने पिछले 10 दिनों में घाटी में 7 लोगों की हत्या कर दी है जिसमें श्रीनगर के बड़े दवा व्यवसायी माखनलाल बिंद्रू भी शामिल हैं. इस साल अब तक राज्य में आतंकियों ने 25 बेगुनाह लोगों की हत्या की है. ऐसे में सवाल ये है कि क्या कश्मीर में सरकार की नीतियों से बौखलाए हैं आतंकी? देखिए ये रिपोर्ट.

The terrorists have once again started targeting civilians in Jammu and Kashmir. The Principal and a teacher of a government school in Srinagar were shot dead by militants on Thursday. A well-known Kashmiri Pandit M.L. Bindroo was also killed recently. Are terrorists getting mad at the government's new policies? Watch this report.