scorecardresearch

Uttarakhand: पहली बार महिलाएं चलाएंगी जिप्सी, कॉर्बेट नेशनल पार्क की पहल

जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क ने 50 महिलाओं को नेचर गाइड के तौर पर फ्री ट्रेनिंग देने का फैसला किया है. इन्हें ड्राइविंग के साथ-साथ जंगल सफारी के गुर भी सिखाए जाएंगे. नेचर पार्क की महिला सशक्तिकरण की ये शुभ पहल महिलाओं के साथ-साथ जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क को भी नई पहचान दिलाएगी. स्वरोजगार योजना के तहत कौशल विकास के जरिए इन महिला ड्राइवर्स को जंगल सफारी से जोड़ा जाएगा. कोर्बेट प्रशासन ने 50 महिला जिप्सी चालकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है. इन्हें वाहन चलाने की ट्रेनिंग दी जाएगी, साथ ही वीरचंद गढ़वाली योजना के तहत आर्थिक मदद भी दी जाएगी.

Jim Corbett National Park has decided to provide free training to 50 women as nature guides. Along with driving, they will also be taught the tricks of jungle safari. This good initiative of women empowerment of Nature Park will give a new identity to Jim Corbett National Park along with women. Watch the video to know more.