आधुनिक तकनीक ने सिर्फ हवाई सफर को ही आसान नहीं बनाया है. अब हाईवे भी ऐसे बन रहे हैं जिनकी पहले कल्पना नहीं की जाती थी. ये हाईवे सिर्फ रफ्तार का रोमांच ही नहीं देते. ये हाईवे ऐसे भी हैं जहां से गाड़ियों का शोर बाहर नहीं जा सकता. यानी साउंड प्रूफ हाईवे, कैसा है ये साउंड प्रूफ हाईवे, देखिए.