scorecardresearch

इस स्कूल में साइंस पढ़ने वाले छात्रों के नाम केमिकल एलिमेंट्स के नाम पर रखे गए, जानें क्यों

मध्य प्रदेश के सतना का गवर्नमेंट इंटरमीडिएट यानी एक्सीलेंस स्कूल में बारहवीं में साइंस पढ़ने वाले छात्रों के नाम केमिकल एलिमेंट्स के नाम पर रखे गए हैं.किसी बच्चे को कैल्शियम तो किसी को मैग्नीशियम नाम दिया गया है.बच्चों की अटेंडेंस इसी नाम से लगाई जाती है. रसायन विज्ञान की पढ़ाई में पीरियॉडिक टेबल बड़ी भूमिका निभाते हैं. इस टेबल में 118 एलिमेंट्स होते हैं.एलीमेंट्स टेबल याद हो, तो रसायन विज्ञान को समझना आसान हो जाता है.इसलिए छात्रों को एलीमेंट्स टेबल आसानी से याद कराने के लिए एक्सीलेंस स्कूल ने कमाल का प्रयोग किया.

In the Government Intermediate School in Satna, Madhya Pradesh, students studying science in class XII have been named chemical elements. Watch the video to know more.