scorecardresearch

कलाकारी का बेजोड़ नमूना, चावल के दानों पर लिख डाली पूरी भगवद् गीता, देखें कैसे किया ये कमाल

हैदराबाद की एक लॉ स्टूडेंट ने कलाकारी का बेजोड़ नमूना पेश किया है. माइक्रो आर्टिस्ट रामागिरी स्वरिका ने 4,042 चावल के दानों पर पूरी भगवद् गीता लिख डाली है. स्वारिका को चावल के दानों पर पूरी भगवद्गीता उतारने में 150 घंटे लगे हैं. स्वारिका की सूक्ष्म कलाकारी का कमाल बस इतना नहीं है. स्वारिका ने अनाज के दानों पर हैदराबाद की चारमीनार, आगरा का ताजमहल, पेरिस का एफिल टावर भी बनाया है. रामागीरी स्वारिका लॉ स्टूडेंट हैं आगे चलकर जज बनना चाहती हैं. स्वारिका की कला अब देश की सरहदों से आगे पूरी दुनिया तक पहुंच रही है. देखिए ये रिपोर्ट.

Hyderabad's Ramagiri Swarika has achieved a unique feat by inscribing the Bhagavad Gita on grains of rice. Ramagiri has written Bhagavad Gita on 4042 rice grains and it took her 150 hours to do so. Watch this report.