देश की दूसरी सबसे ऊंची चोटी नंदा देवी में पहली बार गश्त देकर बेटियां लौटी हैं. ऐसा पहली बार हुआ है कि यहां लंबी दूरी की गश्त के लिए तीन बेटियों को मौका मिला और उन्होंने अपने काम को बखूबी अंजाम भी दिया. 14500 फीट की ऊंचाई पर मौजूद विश्व धरोहर नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क तक बेटियां पहुंची, जहां बर्फीले रास्ते पर 12 सदस्यों वाली एक टीम लंबी दूरी की गश्त पर गई. गर्व करने वाली बात ये है कि इस बार लंबी दूरी के इस गश्ती दल में देश की 3 बेटियां भी शामिल हुईं जो सफलता पूर्वक 7 दिनों की इस गश्त को अंजाम देकर लौटी हैं. देखें वीडियो.
Three brave girls of the India petrol at the country's second-largest Mountain Nanda Devi. It was the first time when women have given the to chance of patrolling. It is a historical act itself. Watch the video for more information.