हमारे देश में कला और कलाकारों की कोई कमी नही है. अपनी कला को इस अंदाज में दिखाते हैं कि बड़े बड़े हैरान रह जाए. महफिल कोई भी हो उनका जलवा कायम रहता है. चलिए आपको मिलवाते हैं ऐसी ही एक सिंगर से. ये है गया की देसी गर्ल, नाम है सरीना. जो अमेरिकन ऐक्सेंट में सुरीली तान छेड़ती है. सरीना का सपना इंटरनेशनल सिंगर बनने का है. सरीना के इस सुरीले सफर की शुरुआत की कहानी भी बड़ी ही रोचक है. सोशल मीडिया पर एक अमेरिकन सिंगर से बातचीत शुरू हुई और जस्टिन बिबर, एरियाना ग्रैंडे, कैमिला कैबेलो जैसे सिंगर से प्रेरणा लेकर उन्होने गाने की शुरुआत की.
15-year-old Sharina has hogged limelight for her singing skills. Her American English accent has been applauded on social media. Jharkhand Assembly Speaker Rabindra Nath Mahato also praised Sharina for her skills