कई बार होंठ इतने सूखे और रूखे हो जाते हैं कि होंठ अपनी प्राकृतिक रंगत खो देते हैं. उन पर दरारें भी पड़ने लगती हैं, जिसको आप आम भाषा में होंठों का फटना कहते हैं. लेकिन अच्छी बात यह है कि थोड़ी सी देखभाल और कुछ घरेलू उपाय अपनाकर आप होंठों का रंग फिर से गुलाबी और होंठों को आकर्षक बना सकते हैं.
यह समस्या जितनी आम है, इसका समाधान उतना ही आसान है. बस आपको सही तरीके से होंठों की देखभाल करनी होगी और रोज थोड़ी सी मेहनत करनी पड़ेगी. यहां हम आपको कुछ बेहद आसान, सुरक्षित और असरदार टिप्स बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप बहुत जल्द अपने होंठों का रंग फिर से गुलाबी कर सकते हैं.
होंठ पर स्क्रब लगाएं
होंठों पर जमी डेड स्किन उन्हें काला, सूखा और बेजान बना देती है. इसके लिए घर पर ही स्क्रब बनाकर रोज इस्तेमाल कर सकते है. एक चम्मच चीनी, एक चम्मच शहद और कुछ बूंदें नींबू का रस. इन तीनों चीजों को मिलाकर 2 मिनट तक होंठों पर हल्के हाथों से रगड़ें. ऐसा करने से डेड स्किन होंठों पर से हट जाता है और होंठ को मुलायम और साफ बनाता है.
देसी घी का जादू
रात में देसी घी लगाने से होंठों को अंदर तक पोषण मिलता है. रात में सोने से पहले हल्की परत घी की होंठों पर लगा कर छोड़ दीजिए. इस प्रोसेज से होंठ मुलायम होते हैं, कालापन हट जाएगा और सूखे होंठ तुरंत ठीक होंगे.
चुकंदर का रस
चुकंदर नैचुरल रंगत देने के लिए सबसे ज्यादा जाना जाता है. यह होंठों को तुरंत गुलाबी टोन देता है. चुकंदर का रस निकालकर रूई से होंठों की परत पर लगाएं और केवल 10 से 15 मिनट बाद धो लीजिए. फिर देखिए कमाल कि कैसे होंठों का रंग नेचुरली पिंक होने लगेगा.
गुलाब जल और ग्लिसरीन
गुलाब जल होंठों को ठंडक देता है और ग्लिसरीन उन्हें हाइड्रेट रखता है जिससे होंठ सूखते नहीं हैं. आधा चम्मच गुलाब जल और आधा चम्मच ग्लिसरीन मिलाकर रात में होंठों पर लगाकर सो जाएं.
ज्यादा पानी पीना शुरू कर दें
होंठों का काला और सूख जाना कई बार शरीर में पानी की कमी के कारण भी होता है. अगर शरीर में पानी कम है तो होंठ रूखे, फटे और गहरे काले दिखने लगते हैं. इसलिए ज्यादा से ज्यादा पानी पीए ताकि होंठ हाइड्रेटेड रहे.